8 min read
DAILY CURRENT AFFAIRS

                                  

                             30 April  2021 Current Affairs
Q.1. कौन ऑलस्टार ट्रेडर के ब्रांड एंबेसडर बने ?Ans. मोंटी पनेसर
Q.2. 30 अप्रैल को पूरे देश में कौन-सा दिवस मनाया जाता है ?Ans. आयुष्मान भारत दिवस
Q.3. किस देश ने स्थायी अंतरिक्ष केंद्र के लिए मुख्य मॉड्यूल को लांच किया ?Ans. चीन
Q.4. किस अंतरिक्षयात्री का हाल ही में निधन हो गया जो अपोलो 1 मिशन के क्रू सदस्य रहे थे ? Ans. माइकल कोलिंस
Q.5. हिंदी के जाने माने किस गीतकार का 78 वर्ष की आयु में कोरोना के चलते निधन हो गया ?Ans. डॉ कुंवर बेचैन
Q.6. किसे छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय का न्यायाधीश नियुक्त किया गया है ?Ans. विमला सिंह कपूर
Q.7. भोजपुरी अभिनेता हैदर काजमी ने अपना ही OTT प्लेटफॉर्म किस नाम से तैयार किया है ?Ans. मस्तानी
Q.8. कौन 'वाइल्ड इनोवेटर अवार्ड' पाने वाली पहली भारतीय महिला बन गई है ?Ans. Krithi K. Karanth
Q.9. हाल ही में किसे केंद्रीय वित्त सचिव नियुक्त किया गया है ?Ans. टी.वी. सोमनाथन
Q.10. भारत सरकार ने 'IFCI' की वित्तीय स्थिति सुधारने के लिए कितनी राशि डालने की घोषणा किया है ?Ans. 200 करोड़...

                Hindi – 1 May 2021 Current Affairs Questions and Answers

                  GK Quiz on 1st May 2021 in Hindi (1 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

भारत और विदेश से सम्बंधित ‘1 मई 2021 कर्रेंट अफेयर्स के सबाल और जबाब’ हिंदी मे प्रकाशित किए गए सभी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी आने वाली SSC, UPSC, Bank, Railway, Clerk, PO परीक्षाओं के लिए सहायक होंगी, ’01 May 2021 Current Affairs’ के बारे में यदि आपका प्रश्न है तो कृपया कमेंट के जरिए हम तक पहुचाएं.
🔸Current Affairs Quiz on 1st May 2021 in Hindi (01 मई 2021 करंट अफेयर्स पर प्रश्न और उत्तर)👇
🔸1. देश के किस पूर्व अटॉर्नी जनरल का हाल ही में निधन हो गया?

[A] सोली सोराबजी[B] जिया मोदी[C] फली सैम नरीमन[D] हरीश साल्वे🔹Ans. सोली सोराबजी – 

देश के पूर्व अटॉर्नी जनरल सोली सोराबजी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया, उन्हें यूनाइटेड नेशन ने 1997 में नाइजीरिया में विशेष दूत बनाकर भेजा था।
🔸2. शूटर दादी’ के नाम से मशहूर किस महिला का हाल ही में कोरोना बीमारी के कारण निधन हो गया?

[A] चन्द्रो तोमर[B] प्रकाशी तोमर[C] सीमा तोमर[D] सारा अर्जुन🔹Ans. चन्द्रो तोमर – ‘

शूटर दादी’ निशानेबाज चंद्रो तोमर (Chandro Tomar) का कोरोना का वजह से निधन हो गया है. इन्हें स्त्री शक्ति सम्मान से भी सम्मानित किया जा चूका है.
🔸3. न्यूज चैनल के किस टीवी पत्रकार का हाल ही में निधन हो गया?

[A] स्वेता सिंह[B] रजत शर्मा[C] रविश कुमार[D] रोहित सरदाना🔹Ans. रोहित सरदाना – 

आजतक में न्यूज एंकर रोहित सरदाना का हाल ही में निधन हो गया. इन्हें वर्ष 2018 में गणेश शंकर विधार्थी पुरस्कार मिला था.
🔸4. Dogecoin क्या है?

[A] क्रिप्टो करेंसी[B] पुरस्कार[C] धनुष[D] मिसाइल🔹Ans. क्रिप्टो करेंसी – 

Dogecoin Bitcoin जैसा ही क्रिप्टो करेंसी है. इसे 2013 में सॉफ्टवेयर इंजीनियर Billy Markus और Jackson Palmer ने मजाक के तौर पर शुरू किया था. ये क्रिप्टो Doge मीम पर बेस्ड था. इसे Bitcoin से फास्टर और फन ऑप्शन के रूप में शुरू किया गया था.
🔸5. टी20 विश्व कप 2021 किस देश में होगा?

[A] अमेरिका[B] चीन[C] कनाडा[D] भारत🔹Ans. भारत – 

टी20 विश्व कप ओक्टुबर में भारत में ही होगा, इसे 9 की शहरो की बजाय 5 शहरो में ही कराया जा सकता है.
🔸6. 1 मई 2021 को निम्न में से कौनसा दिवस मनाया गया?

[A] विश्व श्रमिक दिवस[B] विश्व गीत दिवस[C] विश्व बाल दिवस[D] विश्व मतदान दिवस🔹Ans. विश्व श्रमिक दिवस – हर साल एक मई को अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया जाता है। एक मई का दिन दुनिया के मजदूरों और श्रमिक वर्ग को समर्पित होता है। इस दिन को लेबर डे, श्रमिक दिवस और मई दिवस जैसे नामों से भी लोग जानते हैं।
🔸7. राहुल बजाज ने निम्न में से किसके चेयरमैन पद को छोड़ दिया है?

[A] बजाज[B] यामाहा[C] टीवीएस[D] इनमे से कोई नहीं🔹Ans. बजाज ऑटो चेयरमैन – 

राहुल बजाज ने 1965 में बजाज समूह की कमान संभाली थी। उस समय भारत एक बंद अर्थव्यवस्था थी। उन्होंने कंपनी का नेतृत्व करते हुए बजाज चेतक नाम का स्कूटर बनाया।
🔸8. टाटा ग्रुप द्वारा बिगबास्केट में हिस्सेदारी की खरीद को किसने ने मंजूरी दे दी है?

[A] टेलिकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया[B] जिओ[C] भारती एयरटेल[D] भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग🔹Ans. भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) – टाटा ग्रुप द्वारा बिगबास्केट में हिस्सेदारी की खरीद को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने मंजूरी दे दी है। इस मंजूरी के बाद अब बिग बास्केट में टाटा डिजिटल की करीब 65 फीसदी हिस्सेदारी खरीदने का रास्ता भी साफ हो गया है
🔸9. लाग बाओमर का आयोजन किस देश में किया जाता है?

[A] इरान[B] नेपाल[C] भूटान[D] इजरायल🔹Ans. इजरायल – 

लाग बाओमर इजरायल में यहूदी धार्मिक के 33 वें दिन मनाया जाने वाला अवकाश ओमर की गिनती, जो 18 वें दिन होता है.
🔸10. तमिल फिल्मों के किस मशहूर निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर का हाल ही में निधन हो गया?

[A] केवी आनंद[B] हरीश जयराज[C] जगन[D] सुरिया🔹Ans. केवी आनंद – तमिल फिल्मों के मशहूर निर्देशक और सिनेमैटोग्राफर केवी आनंद का हार्टअटैक से चेन्नई में निधन हो गया। वो 54 वर्ष के थे।
🔸11. पृथ्वी शॉ का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है?

[A] क्रिकेट[B] फूटबाल[C] खो-खो[D] कबड्डी🔹Ans. क्रिकेट – पृथ्वी साव या पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी और भारतीय अंडर-१९ क्रिकेट टीम के कप्तान हैं.

              GK Quiz on 4st May 2021 in Hindi (4 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)


Q.1. SHWAS और AROG ऋण योजना की शुरुआत किसके द्वारा की गई है ?Ans. SIDBI
Q.2. कौन 'सीमा सड़क संगठन' (BRO) में पहली बार महिला कमांडिंग अधिकारी बन गई है ?
Ans. वैशाली एस हिवासे
Q.3. विश्व का सबसे लंबा "पैदल यात्री पुल" का निर्माण कहां हुआ है ?
Ans. पुर्तगाल
Q.4. जनजातीय विकास के लिए 'TRIFED' ने किसके साथ समझौता किया है ?
Ans. The Link Fund
Q.5. डॉ. जोगिंदर दयाल का निधन हो गया, वह किस क्षेत्र से संबंध रखते थे ?
Ans. राजनीति
Q.6. DRDO के द्वारा कौन सी 'एयर टू एयर मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया ?
Ans. पाइथन-5
Q.7. भारत किस देश के साथ विदेश और रक्षा मंत्रियों के बीच "2+2 मंत्रिस्तरीय संवाद" शुरू करने का फैसला किया है ?Ans. रुस
Q.8. कृषि मंत्रालय के अनुसार वित्त वर्ष 2021-22 मे अनाज उत्पादन का लक्ष्य कितना रखा गया है ?Ans. 307 million tonnes
Q.9. 3 मई को विश्व भर में कौनसा दिवस मनाया जाता है ? Ans. अंतर्राष्ट्रीय प्रेस स्वतंत्रता दिवस
Q.10. एशियाई खेल 1982 के किस स्वर्ण पदक विजेता का हाल ही में निधन हो गया ?Ans. गुलाम मोहम्मद खान

               GK Quiz on 5st May 2021 in Hindi (5 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

◆  किस कंपनी ने महाराष्ट्र में ऑक्सीजन ऑन व्हील्स परियोजना की शुरुआत की – महिंद्रा ग्रुप
◆ भारतीय रिजर्व बैंक की नए डिप्टी गवर्नर कौन बने – टी रबी शंकर
◆ किसे जापान का आर्डर ऑफ द राइजिंग सन सम्मान से सम्मानित किया गया – श्यामला गणेश
◆ भारत की तीसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी कौन-सी बनी – विप्रो
◆ रेलवे बोर्ड के नए सदस्य के रूप में किसे नियुक्त किया गया है – संजय मोहंती
◆ किसने पुर्तगाली ग्रैंड प्रिक्स 2021 रेस जीती – लुईस हैमिल्टन
◆ अप्रैल 2021 तक GST कलेक्शन कितने करोड रुपए तक पहुंचा – 1.41 लाख करोड़ रूपये
◆ किसे भारत में अमेरिकी दूतावास में “चार्च डी अफेयर्स” के रूप में नियुक्त किया गया – डैनियल स्मिथ
◆ ग्वाटेमाला सिटी में आयोजित तीरंदाजी विश्व कप स्टेज-1 में भारत ने कुल कितने पदक जीते – चार
◆ किस नागरिक सम्मान से सम्मानित वैज्ञानिक कृष्णमूर्ति संतनाम का निधन हुआ – पदम भूषण
◆ किसने नीदरलैंड मे 35वीं इरेडिवीसी फुटबॉल का खिताब जीता – अजाक्स एम्स्टर्डम
◆ किस तैराक ने उज़्बेकिस्तान ओपन तैराकी चैंपियनशिप में 50 मीटर बैकस्ट्रोक तैराकी मे राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया – श्रीहरि नटराज
◆ विश्व हास्य दिवस कब मनाया गया – 2 मई
◆ विश्व टूना दिवस कब मनाया गया – 2 मई
◆ किस आईआईटी संस्थान में नाइट्रोजन प्लांट को ऑक्सीजन जनरेटर में परिवर्तित करके दिखाया – IIT Bombay
◆ भारतीय सिनेमा के पितामह दादा साहेब फाल्के की जयंती कब मनाई गई थी – 30 अप्रैल
◆ किस राज्य के “मत्ती केला” को जीआई टैंग दिया गया – तमिलनाडू
◆ किस राज्य के विलाचेरी में बने प्रसिद्धि मिट्टी के खिलौनों को GI टैंग दिया गया – तमिलनाडू
◆ मैडम तुसाद म्यूजियम में प्रदर्शित होने वाली पहली अमेरिकी महिला उपराष्ट्रपति कौन बनी – कमला हैरिश
◆ के.वी आंनद का निधन हुआ वह एक प्रसिद्ध क्या थे – निर्देशक
◆ बिक्रमजीत कंवरपाल का निधन हुआ है एक प्रसिद्ध क्या थे – अभिनेता
◆ वर्ष 2020 की पहली तिमाही मे इलेक्ट्रिक कारो की बिक्री में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई – 140 प्रतिशत
◆ Boeing ने किस देश को 10 मिलियन डॉलर की आपातकालीन सहायता दी – भारत
◆ किस देश की यानबु बदंरगाह को विस्फोटक से भरे ड्रोन से उड़ाया गया – सऊदी अरब
◆ भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद में किस फसल की MA CS-1407 किस्म विकसित की –सोयाबीन
◆ किस बैंक में ऋण की ब्याज दरों को कम करने की घोषणा की – एसबीआई

  निम्न में से किस कंपनी ने हाल ही में याहू इंक को खरीदने के लिए 44.6 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है?

A. फेसबुक

B. गूगल

C. माइक्रोसॉफ्ट

D. आईबीएम

🔹उत्तर: माइक्रोसॉफ्ट 

– माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ने हाल ही में कभी दुनिया का नंबर वन सर्च इंजन रहे याहू इंक को खरीदने के लिए 44.6 बिलियन डॉलर का ऑफर दिया है. इस डील के द्वारा दोनों कंपनी गूगल के लिए चुनौती खड़ी कर सकती हैं. इस समय याहू पर 500 मिलियन यूजर हर महीने न्यूज, फाइनेंस और स्पोर्ट्स के लिए आते हैं.
🔸भारत और ब्रिटेन हाल ही में आने वाले कितने वर्ष में ट्रेड दोगुना करने पर सहमत हुए है?

A. 5 वर्ष

B. 7 वर्ष

C. 9 वर्ष

D. 12 वर्ष

🔹उत्तर: 9 वर्ष 

– भारत और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री हाल ही में वर्चुअल समिट में आने वाले 9 वर्ष में ट्रेड दोगुना करने पर सहमत हुए है. साथ ही दोनों देशो ने 2030 तक के लिए एक महात्वाकांक्षी रोडमैप को मंजूरी दी है. जिससे दोनों देशो के बीच रणनीतिक साझेदारी बहुत मजबूत होगी.
🔸हाल ही में किस संगठन ने मॉडर्ना कोरोना वेक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार दिया है?

A. निति आयोग

B. विश्व स्वास्थ्य संगठन

C. वर्ल्ड बैंक

D. यूनाइटेड नेशन

🔹उत्तर: विश्व स्वास्थ्य संगठन 

– विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में मॉडर्ना कोरोना वेक्सीन को आपातकालीन उपयोग प्राधिकार दिया है. इससे साथ ही विश्व स्वास्थ्य संगठन से उपयोग प्राधिकार की मान्यता प्राप्त करने के लिए मॉडर्ना वैक्सीन पांचवी वैक्सीन बन गयी है.
🔸जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का हाल ही में कितने वर्ष की उम्र में निधन हो गया है?

A. 72 वर्ष

B. 84 वर्ष

C. 88 वर्ष

D. 94 वर्ष

🔹उत्तर: 94 वर्ष – जम्मू कश्मीर के पूर्व गवर्नर जगमोहन का हाल ही में बीमार होने की वजह से 94 वर्ष की उम्र में निधन हो गया है. पूर्व गवर्नर जगमोहन भाजपा की सरकार में केंद्रीय मंत्री भी रहे चुके है. जगमोहन जी गोवा के उपराज्यपाल भी रहे थे और उन्होंने नगरीय विकास व पर्यटन मंत्री के पद का भी कार्यभार संभाला था.
🔸टी रवि शंकर ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के कौन से डिप्टी गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला है?

A. पहले

B. तीसरे

C. चौथे

D. छठे

🔹उत्तर: चौथे – टी रवि शंकर ने हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक के चौथे डिप्टी गवर्नर के तौर पर कार्यभार संभाला है. वे केंद्रीय बैंक की अनुषंगी कंपनी इंडियन फाइनेंशियल टेक्नोलॉजी एंड एलाइड सर्विसेज के चेयरमैन रह चुके है. उनका कार्यकाल 3 वर्ष का होगा. उनसे पहले डिप्टी गवर्नर का पद डिप्टी गवर्नर माइकल डी पात्रा, मुकेश कुमार जैन और राजेश्वर राव ने संभाला है.
🔸कोरोना वायरस मामलों के बढ़ने की बजह से किसने हाल ही में आईपीएल 2021 को रद्द करने की घोषणा की है?

A. आईसीसी

B. बीसीसीआई

C. ओलिंपिक संघ

D. पीसीबी

🔹उत्तर: बीसीसीआई

 – कोरोना वायरस मामलों के बढ़ने की बजह से बीसीसीआई ने हाल ही में आईपीएल 2021 को रद्द करने की घोषणा की है. आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स टीम के कई खिलाडी कोरोना संक्रमित हुए है. इस टूर्नामेंट को अनिश्चितकाल के लिये निलंबित कर दिया गया है.
🔸इनमे से किस क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है?

A. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम

B. पाकिस्तान क्रिकेट टीम

C. बांग्लादेश क्रिकेट टीम

D. श्रीलंका क्रिकेट टीम

🔹उत्तर: श्रीलंका क्रिकेट टीम

 – श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर थिसारा परेरा ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की है. वे टी-20 क्रिकेट में तेज गेंदबाजी और आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते है. उन्होंने कहा है की वे फ्रैंचाइजी क्रिकेट के लिए लगातार खेलते रहेंगे.
🔸निम्न में से किस लोकतांत्रिक गणराज्य ने हाल ही में इबोला वायरस के प्रकोप को समाप्त करने की घोषणा की है?
A. कांगो

B. चेक

C. अल्बानिया

D. अल्जेरिया

🔹उत्तर: कांगो –

 कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य ने हाल ही में इबोला वायरस के 12वे प्रकोप को समाप्त करने की घोषणा की है. इस वायरस ने उत्तरी किवु के पूर्वी प्रांत में 12 लोगों को संक्रमित किया था जिसमे से 6 लोगो की मौत हो गयी थी. इस वायरस की खोज सबसे पहले वर्ष, 1976 हुई थी.


               GK Quiz on 13 May 2021 in Hindi (13 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

                              ⚡️ डेली करेंट अफेयर्स : 13 मई 2021          
1. भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है?
उत्तर : भारत बायोटेकभारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड को कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए हाल ही में केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है जिसके लिए बुलंदशहर की बीआईबीसीओएल ने भारत बायोटेक से करार किया है। अक्टूबर तक यह कम्पनी कोवैक्सिन की डेढ़ करोड़ डोज तैयार करेगी।
2. आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने हाल ही में भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कौन सा स्थान हासिल किया है?
उत्तर : दूसरा स्थानआईसीआईसीआई प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने हाल ही में भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में HDFC म्यूचुअल फंड को पीछे छोड़कर दूसरा स्थान किया है। अब HDFC म्यूचुअल फंड अब तीसरे स्थान पर पहुच गया है जबकि एसबीआई म्यूचुअल फंड पहले स्थान पर है।
3. भारत का कौन सा राज्य डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है?
उत्तर : असमअसम राज्य हाल ही में डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। फ्लड रिपोर्टिंग और सूचना प्रबंधन प्रणाली के मुताबिक, असम भारत का पहला राज्य है जिसके पास ऑनलाइन बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली है।
4. भारत ने हाल ही में कौन से आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है?
उत्तर : तीसरेभारत की तरफ से केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री, डॉ. हर्षवर्धन ने हाल ही में तीसरे आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है। इस अवसर पर केंद्रीय पृथ्वी विज्ञान मंत्री ने कहा है की भारत अवलोकन, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग क्षमता निर्माण और अनुसंधान के माध्यम से आर्कटिक में सकारात्मक भूमिका निभाता रहेगा।
5. जोस जे कट्टूर को हाल ही में किस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है?
उत्तर : भारतीय रिजर्व बैंकजोस जे कट्टूर को हाल ही भारतीय रिजर्व बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। वे कर्नाटक के क्षेत्रीय निदेशक के रूप में आरबीआई के बंगलूरू क्षेत्रीय कार्यालय का नेतृत्व कर रहे थे।
6. केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हवाई यात्री रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए आईटीबीपी की भूमि किस राज्य सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है?
उत्तर : उत्तराखंड सरकारकेन्द्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में देहरादून और मसूरी के बीच हवाई यात्री रोपवे प्रणाली को विकसित करने के लिए भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की भूमि उत्तराखंड सरकार को हस्तांतरित करने को मंजूरी दे दी है। बनाया जाने वाला रोपवे 5580 मीटर लंबाई का मोनो-केबल रोपवे है।
7. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी किस योजना के तहत “राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम” को मंजूरी दे दी है?
उत्तर : प्रोत्साहन योजनाकेंद्रीय मंत्रिमंडल ने हाल ही में उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत “राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम” को मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत भारी उद्योग मंत्रालय ने 50 गीगावॉट ऑवर्स और 5 गीगावॉट ऑवर्स की “उपयुक्त” एसीसीबैट्री की निर्माण क्षमता प्राप्त करने का लक्ष्य रखा है।
8. मैनचेस्टर सिटी ने हाल ही में इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर कौन सी बार पिछले 4 सीजन में यह ख़िताब अपने नाम किया है?
उत्तर : तीसरी बारमैनचेस्टर सिटी ने हाल ही में 2020/21 सीजन के लिए इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है उन्होंने पिछले 4 सीजन में तीसरी बार यह ख़िताब अपने नाम किया है। जबकि पेप गार्डियोला की टीम अब तक कुल 5 बार चैम्पियन बन चुकी है।

     

                  GK Quiz on 13 May 2021 in Hindi (13 मई 2021 पर प्रश्नोत्तरी)

[8:52 PM, 5/14/2021] +91 90970 51728: Q.1. मैनचेस्टर सिटी ने इंग्लिश प्रीमियर लीग का खिताब जीतकर कौनसी अपने नाम किया है ?Ans. तीसरी बार
🔷Q.2. केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्पादन से जुड़ी किस योजना के तहत "राष्ट्रीय उन्नत रसायन बैट्री भंडारण कार्यक्रम" को मंजूरी दे दी है ?Ans. प्रोत्साहन योजना
🔷Q.3. हवाई यात्री रोपवे प्रणाली विकसित करने के लिए आईटीबीपी की भूमि किस राज्य को हस्तांतरित करने को मंजूरी दी है ?Ans. उत्तराखंड सरकार
🔷Q.4. जोस जे कट्टर को किस बैंक के नए कार्यकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ? Ans. भारतीय रिजर्व बैंक
🔷Q.5. भारत ने हाल ही में कौन से आर्कटिक साइंस मिनिस्ट्रियल में भाग लिया है ?Ans. तीसरे
🔷Q.6. भारत का कौनसा राज्य डिजिटल बाढ़ रिपोर्टिंग प्रणाली का इस्तेमाल करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है ?Ans. असम
🔷Q.7. ICICI प्रूडेंशियल म्यूचुअल फंड ने भारत की म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में कौनसा स्थान हासिल किया है ?Ans. दूसरा स्थान
🔷Q.8. भारत इम्यूनोजिकल एंड बायोलॉजिकल लिमिटेड ने कोरोना वैक्सीन तैयार करने के लिए किस कंपनी के साथ करार किया है ?Ans. भारत बायोटेक
🔷Q.9. भारतीय मूल के किस विशेषज्ञ ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता है ?Ans. शकुंतला थिल्सटेड
🔷Q.10. अटलांटिक को पार करने वाला दुनियां का पहला मानव रहित पोत कौन बना है ?Ans. Mayflower 400
🔶 Q.1. Which Manchester City have won the English Premier League title? Ans. third time
🔶 Q.2. The Union Cabinet has approved the "National Advanced Chemical Battery Storage Program" under which production related scheme? Ans. incentive plan
🔶 Q.3. Which state has approved the transfer of land of ITBP to develop air passenger ropeway system? Ans. Government of Uttarakhand
🔶 Q.4. Jose J Hardcore has been appointed as the new executive director of which bank? Ans. Reserve Bank of India
🔶 Q.5. Which Arctic Science Ministry has recently participated in India? Ans. The third
🔶 Q.6. Which state of India has become the first state in the country to use digital flood reporting system? Ans. Assam
🔶 Q.7. ICICI Prudential Mutual Fund has acquired which position in India's mutual fund industry? Ans. 2nd place
🔶 Q.8. Which company has tied up with Bharat Immunological and Biological Limited to produce the corona vaccine? Ans. Bharat Biotech
🔶 Q.9. Which Indian-origin expert has won the World Food Prize 2021? Ans. Shakuntala Thilted
🔶 Q.10. Who became the world's first unmanned vessel to cross the Atlantic? Ans. Mayflower 400

Comments
* The email will not be published on the website.
I BUILT MY SITE FOR FREE USING